ब्लाक प्रमुख के के चतुर्वेदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

Uncategorized

फर्रुखाबाद: लम्बे समय से कायमगंज ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर समाजवादी पार्टी की नजर लगी थी| ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर सत्तासीन के के चतुर्वेदी के ताज पर खतरा मडरा गया है| बसपाई के के चतुर्वेदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है| दवा किया गया है कि 89 में से 73 सदस्य अविश्वास प्रस्ताव के साथ है|
Chandrpal Singh Kaimganj
अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद्रपाल सिंह यादव द्वारा दिया गया है| अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वालो में बालकराम- मौ रशीदाबाद, अलोक कुमार, वीरेंद्र पाल पुरौरी प्रथम, शमीम कुबेरपुर, राकेश, अजय, देवेन्द्र शर्मा, अवधेश, रेशम देवी, नीरज कुमारी रुदायन दितीय, नईम कहन, अजय सिंह, गीता देवी, देवेन्द्र शर्मा बहबलपुर, पुन्नी, और कमला देवी सहित कुल 73 क्षेत्र पंचायत सदस्य है|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]