फर्रुखाबाद: एक सप्ताह तक चले युवा महोत्सव के समापन हाट कैट वाक के साथ सम्पन्न हो गया| कपकपाती सर्दी में कोल्ड रैंप पर हाट कैट वाक भी हुआ और विरोध का नाटक भी| मगर प्रतिभागियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा| खूबसूरत रैंप वाक ने युवाओ और आयोजको को सर्दी में गर्मी का एहसास भी कराया| मिस फर्रुखाबाद, मिस मॉडल और मिस यूपी प्रीटी इंडिया का खिताब भी बाटा गया| मुख्य अतिथिओं ने अंत तक सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लिया और पुरस्कार भी बाटे|
आयोजक संदीप शर्मा, संजीव मिश्रा बॉबी ने आगुन्तको का स्वागत किया| सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव में प्रतियोगिता में बच्चो को पुरष्कार बाटे|
सौंदर्य प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में जिला पंचायत सदस्य तहसीन सिद्दीकी और डॉ सुबोध यादव ने सौंदर्य प्रतियोगिता के विजेताओ को ताज पहनाये|
मिस यू पी का खिताब मेरठ (नीचे गले मे हार) की अर्चना गौतम के माथे पर सजा| मिस यू पी केलिए कुल 21 प्रतिभागियों ने कैट वाक किया| दिमागी कसरत में सवाल पूछने का अधिकार मीडिया को न दिए जाने पर एक टीवी संवादाता ने आयोजक संदीप शर्मा को आड़े हाथो लिया| वैसे हमेशा से मीडिया को बुद्धि परखने के लिए सवाल पूछने दिया जाता रहा है| कई प्रतिभागी तिरंगे का रंग का न बता सके|