नई दिल्ली। बीजेपी की राष्ट्रीय बैठक में बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे, मोदी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि देश की ऐसी दुर्दशा कभी नहीं देखी। यूपीए के शासन में भ्रष्टाचार ने विकराल रूप ले लिया है। बीजेपी देश को बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस अपने दल को बचाने में लगी है। कांग्रेस के पीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा ना करने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पहले ये बताया गया कि 17 जनवरी को पीएम पद के उम्मीदवार का ऐलान होगा सभी कार्यकर्ता इसी उम्मीद से आए थे, लेकिन वो लोग पीएम लेने आए थे और सिलेंडर लेकर वापस गए।
[bannergarden id=”8″]
मोदी ने भी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पटेल को क्यों नहीं बनने दिया प्रधानमंत्री। कांग्रेस द्वारा पीएम उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं करने पर मोदी ने कहा कि कांग्रेस का ये डर है जिस वजह से उन्होंने पीएम उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस की ना तो कोई नीति है और ना ही कोई नेता है।
[bannergarden id=”11″]
मोदी ने लोगों से कहा कि हमारी सरकार आएगी तो देश पूर्वी राज्यों का भी विकास किया जाएगा। देश के राज्य विकास के मामले में काफी पीछे हैं। जिसे हमारी सरकार विकसित करेगी। हमारी सरकार आएगी तो पूरे देश का बराबर विकास होगा।
[bannergarden id=”17″]
मोदी ने कहा कि कामदार से तुलना करना कांग्रेस वाले अपना अपमान समझते हैं। कांग्रेस का अंतिम समय आ गया है। पिछड़ी जाति में जन्मे आदमी के खिलाफ लड़ना वो अपमान मानते हैं। वो नामदार है मैं कामदार हूं। आज देश का हर चायवाला सीना तानकर घूम रहा है।