शाहजहांपुर: (JNI shahjahanpur): अल्हागंज क्षेत्र में रात करीब सवा दो बजे हुए भीषण हादसे में दो सिपाहियों व एक होमगार्ड जिंदा जल गया। जबकि एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। गश्त के दौरान थाने की तरफ लौट रही पुलिस की जीप सामने से आ रहे चूना पत्थर से भरे ट्रक से टकरा गई। ठीक तभी पीछे से गैस कैप्सूल का खाली टैंकर पीछे से आ टकराया। जिसके बाद तीनों वाहनों में आग लग गई। आग की लपटें चार घंटा तक उठती रहीं। इस बीच मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडि़यों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। हादसे के वक्त जीप का चालक सिपाही तो बाहर गिर पड़ा, लेकिन जीप में बैठे दोनों सिपाही व होमगार्ड जिंदा जल गए। सूचना पाते ही एसपी सैयद वसीम अहमद व एएसपी देहात शिवशंकर यादव मौके पर पहुंच गए। तीनों शवों को निकाल लिया गया, लेकिन बुरी तरह जले होने के कारण यह पता नहीं चल पा रहा था कि कौन सा शव किसका है।
हादसा अल्हागंज से करीब एक-डेढ़ किमी पहले जलालाबाद रोड पर चेयरमैन के कोल्ड स्टोर के पास हुआ। रात थाने के सिपाही शैलेश यादव, सुनील यादव, संजय यादव व होमगार्ड सतीश यादव थाने की जीप लेकर गश्त पर निकले थे। जलालाबाद रोड पर गश्त के बाद चारों ने रात करीब दो बजे घटनास्थल से थोड़ा पहले पप्पू ढाबा पर चाय पी। इसके बाद जीप लेकर थाने की ओर चल दिए। जीप को सिपाही सुनील यादव चला रहा था। कोल्ड स्टोर के पास पुलिस जीप ने आगे चल रहे कनौडिया रोड लाइंस के गैस कैप्सूल टैंकर को ओवरटेक किया। पुलिस जीप जैसे ही गैस कैप्सूल टैंकर को ओवरटेक कर आगे आई, सामने से आ रहे चूना पत्थर भरे ट्रक से टकरा गई। टक्कर लगते ही पुलिस जीप का चालक सिपाही सुनील यादव जीप से नीचे आ गिरा। ठीक तभी पीछे से आ रहे गैस कैप्सूल टैंकर ने टक्कर मार दी। गैस कैप्सूल टैंकर खाली था। भीषण टक्कर से तीनों वाहनों में आग लग गई। टक्कर के बाद फंसे घायल दोनों सिपाही शैलेश यादव, संजय यादव व होमगार्ड सतीश यादव को निकलने का मौका ही नहीं मिला। भीषण आग ने तीनों को चपेट में ले लिया और वाहनों के साथ तीनों जिंदा जल गए।
[bannergarden id=”8″]
वाहनों की टक्कर से तेज धमाका और आग की ऊंची ऊंची लपटें देखकर आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर आ गए। लेकिन भीषण आग के आगे किसी का बश नहीं चला। सूचना पाते ही एसपी सैयद वसीम अहमद, एएसपी सिटी शिवशंकर यादव व कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल सिपाही सुनील यादव को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाने के साथ जीप में फंसे शवों को निकालने की मशक्कत शुरू हो गई। तब तक फायर ब्रिगेड की गाडि़यां भी आ चुकी थीं। पुलिस व फायर कर्मियों ने मशक्कत के बाद जलती जीप में फंसे सिपाहियों के शव बाहन निकाले, लेकिन तब तक शव पहचानने लायक नहीं बचे थे। आग पर करीब चार घंटे में काबू पाया जा सका। भीषण आग की गर्मी से ट्रक का चूना पत्थर पिघलकर सड़क पर बहने लगा। तीनों वाहन जलकर खाक हो गए। हादसे के बाद ट्रक सड़क पर पलट गया था। हादसे के बाद ट्रक व गैस कंटेनर के चालक हेल्पर मौके से फरार हो गए। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
[bannergarden id=”11″]
हादसे में मारे गए सिपाही शैलेश यादव फर्रुखाबाद व संजय यादव गाजीपुर के रहने वाले हैं, जबकि होमगार्ड सतीश यादव थाना जलालाबाद के ग्राम झरहरहरीपुर का रहने वाला था। खबर पाते ही होमगार्ड के परिजन सबसे पहले मौके पर पहुंच गए। उसके परिवार की महिलाएं शव को देखते ही पछाड़ें खाकर गिरने लगीं।
[bannergarden id=”17″]
उधर, एएसपी देहात शिवशंकर ने बताया कि जल जाने के कारण यह पता लगाना मुश्किल हो गया है कि कौन सा शव किसका है। इसलिए तीनों शवों का डीएनए सैंपल लिया जाएगा, जिससे शवों की सही शिनाख्त हो सके।