झाड़ फूक करने आये तांत्रिक ने महिला को अकेला देख……..

Uncategorized

Tantrik Kaimganjफर्रुखाबाद: (कायमगंज): तांत्रिक बाबा ने एक नव दम्पत्ति को को उसके घर में भूत प्रेत का चक्कर बताकर उसे अपने जाल में फांस लिया। घबडाये नव दम्पत्ति ने बाबा से भूत प्रेत के चक्कर का उपाय पूछा, जिस पर बाबा ने घर में हवन पूजन कराने की बात कही और युवक को हवन पूजन का सामान लेने के लिए बाजार भेज दिया। मौका देखकर बाबा ने उसकी पत्नी को बुरी नियत से दबोच लिया और महिला के साथ जबरदस्ती करने लगा, जिससे महिला के वस्त्र फट गये और महिला किसी प्रकार छूटकर घर से निकलकर भाग खडी हुई। बदहवास हालत में महिला की चीख पुकार पर आस पास के लोग जब तक पहुंचे इसी बीच तांत्रिक बाबा मौका पाकर भाग निकला। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी, जिस पर पुलिस तांत्रिक को पकड लायी और हवालात में डाल दिया।

कोतवाली क्षेत्र के गांव मुबारक नगर निवासी रजनेश को ग्राम मुडौल के तांत्रिक बाबा श्यामसिंह पुत्र चन्द्रपाल ने बताया कि तुम्हारे घर पर भूत प्रेतों का साया है। जिसके चलते तुम परेशान हो, यह सुनते ही अपनी मोबाइल की दुकान पर बैठे रजनेश ने बाबा से कहा कि बाबा इसका कोई उपाय नही है। जिस पर बाबा ने कहा कि मुझको तुम अपने घर ले चलो इसके बाद मै तुम्हें बताऊंगा कि क्या करना है। यह सुनते ही हडबडाये रजनेश ने बाबा को लेकर अपने घर गया। जहां बाबा ने घर में कुछ मंत्र पढते हुये कहा कि तुम्हारे घर को भूत प्रेतों ने पूरी तरह अपने वश मंे कर रखा है, इनको यहां से भगाने के लिए मुझे तुम्हारे में घर में हवन पूजन करना पडेगा। यह सुनते ही रजनेश ने तांत्रिक बाबा से कहा कि आप हवन पूजन के लिए सामग्री लिखकर दे दें। जिस पर बाबा ने रजनेश को हवन पूजन का सामान लेने के लिए बाहर भेज दिया। घर में उसकी पत्नी किरन (काल्पनिक नाम) अकेली थी। तांत्रिक बाबा ने उसकी पत्नी को अकेला देखकर उसे बुरी नियत से दबोचकर उसे खीचता हुआ कमरे मेें ले गया और तांत्रिक बाबा उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। इसी दौरान महिला तांत्रिक कं चंगुल से किसी तरह छूटकर बाहर भागने लगी और चीखने चिल्लाने लगी। महिला की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंच गये, इसी दौरान मौका पाकर तांत्रिक बाबा भागने में सफल हो गया। काफी देर बाद जब महिला का पति रजनेश घर पहुंचा तो घर का माजरा देख उसके होश उड़ गये और रजनेश अपनी पत्नी को लेकर कोतवाली पहुंचा। जहां उसने तांत्रिक बाबा श्यामसिंह के विरूद्ध तहरीर दी। पुलिस ने आनन फानन में तांत्रिक बाबा को मुडौल स्थित मन्दिर से धर दबोचा और उसे पकडकर कोतवाली ले आयी।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]