पीडी महिला डिग्री कॉलेज में वाद विवाद- भारतीय प्रतिभा पलायन पर चिंता

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय युवा पखवारा के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को पीडी महिला महाविद्यालय में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक राजीव सिंह राठौर ने कहा कि भारतीय प्रतिभाओं का विदेश पलायन देश के लिए काफी चिंता का विषय है। यदि हमारी सरकार इन प्रतिभाओं को विकास के लिए अच्छी सुविधाएं मुहैया कराए तो प्रतिभाओं का पलायन रुक सकता है। उन्होंने कहा कि यदि हम प्रतिभाओं का पलायन रोकने में सफल हुए तो भारत एक बार फिर विश्वगुरू बनेगा। कार्यक्रम में डा0 रेखा मिश्रा, डा0 विनीता मिश्रा आदि ने भी स्वामी विवेकानंद के संस्मरण सुनाकर मौजूद छात्राओं को उनसे प्रेरणा लेने का आहवान किया।
PD-MAHILA-COLLEGE
भाषण प्रतियोगिता में अंजू शर्मा प्रथम, प्रतिष्ठा सक्सेना द्वितीय, निधि शाक्य तीसरे स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में कोमिल दीक्षित प्रथम, निधि शाक्य द्वितीय व अंजू शर्मा तीसरे स्थान पर रही। छात्राओं को पुरस्कार डा0 विनोद यादव, डा0 विनीता मिश्रा, अनुपम सक्सेना ने प्रदान करके उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में ज्ञानेश दीक्षित संजीव चैहान, रीतू दीक्षित, शिवम बाथम, अनुपम सक्सेना, निशा सक्सेना, सुपर्व प्रभात, डा0 दीप्ति, उमेश मनीशा मिश्रा, डा0 मधुबाला, उमेश यादव सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।