राहुल की क्लास के बाद सलमान के प्रोटोकॉल पर एसपी को घेरेगे काग्रेसी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: खबर है कि राहुल गाधी ने दिल्ली में गुरूवार को अपने युवा फ़ौज को तलव किया है| राहुल से मिलने जनपद के काग्रेस कोर कमेटी के कुछ पदाधिकारी भी गये है| वापस आने पर काग्रेसी सलमान खुर्शीद के प्रोटोकॉल को लेकर पुलिस व प्रशासन की अनदेखी पर एसपी का घेराव करेगे |
Anil-Tiwari-Congress-Farruk
केंदीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के कार्यक्रम में हिजाम नेताओ ने काले झंडे दिखाये थे; जिस पर हिजाम नेता राघव दत्त के साथ कांग्रेसियो ने मारपीट कर दी थी| हालाकि बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था | यह बात कांग्रेसियो को नागवार गुजरी| काग्रेसियो ने इस पर जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी ने एक पत्रकार बैठक बुलाई जिसमे पहुचे कांग्रेसियो ने कहा कि जिस तरह से विदेश मंत्री के जनपद आगमन पर कि पुलिस पर उनके प्रोटोकॉल को लेकर कोई फिकर नही होती जिससे वे लोग मंत्री को असुरक्षित महसूस करते है |

[bannergarden id=”8″]
जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा कि जनपद में कानून की पूरी तरह से धज्जिया उड़ रही है| जव पुलिस विदेश मंत्री की सुरक्षा ठीक से नही कर सकती तो फिर आम जनता कहा जाये | उन्होंने सलमान के कार्यकम में हिजाम नेताओ द्वारा किये गये वबाल को पूरी तरह गलत बताया | उन्होंने कहा कि आने वाले 19 जनबरी को काग्रेस कार्यकर्ता एसपी को घेरकर उन्हें मंत्री सलमान खुर्शीद के जनपद आने पर सुरक्षा व प्रोटोकॉल को गंभीरता से लेना चाहिए | डॉ दिनेश अग्निहोत्री; शिवाशीश तिवारी ;इकलाख खान आदि रहे |
[bannergarden id=”11″]
[bannergarden id=”17″]