नगद मुआवजे पर बोले तहसीलदार- केजरीवाल को मारो गोली, यूपी की बात करो

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कमालगंज में दर्दनाक दुर्घटना में 3 मासूम बच्चो की मौत के बाद गुस्साई जनता ने कस्बे में जाम लगा दिया| जाम खुलवाने को सबसे पहले तहसीलदार सदर आर पी चौधरी पहुचे| जाम लगा रहे जनता की अगुआई कर रहे नगर पंचायत अध्यक्ष के पति कृष्ण कुमार ने तहसीलदार के सामने 5 लाख नगद मुआवजे की माग रही| जिस पर तहसीलदार ने कहा कि मुआवजे का एक सरकारी तरीका है लिखापढ़ी के बाद 20 हजार से 1 लाख मुआवजे चेक से दिया जायेगा| जिस पर कृष्ण कुमार ने उदहारण देते हुए कहा कि दिल्ली में केजरीवाल ने सिपाही के शहीद होने पर तत्काल 1 करोड़ मुआवजा दे दिया| जिस पर यूपी सरकार के अफसर बोले- अरे दिल्ली की बात मत करो, केजरीवाल को मारो गोली, यूपी में हो यूपी की बात करो|
Kamalganj-Accident-1