सपा राज- दबंगो के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट थानेदार ने नहीं लिखी, दौड़ना पड़ा मुख्यालय

Uncategorized

फर्रूखाबाद: थाना मेरापुर क्षेत्र में शौच करने गई युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। गुलाबी गैग की कमाण्डर अंजली के प्रयास से पुलिस अधीक्षक आरपी पांडेय ने एफआई आर दर्ज करने के आदेश कर दिया।
Anjli Yadav Farrukhabad
थाना मेरापुर के ग्राम मनोहर नगर निवासी उमेश चंद्र यादव अपनी 16 वर्षीय पीडि़त पुत्री परिजन करीब डेंढ दर्जन ग्रामीणो के साथ आज शाम पुलिस अधीक्षक के आवास पर पहुॅचे। अंजली यादव ने पीडित युवती को एसपी से मिलवाकर रिपोर्ट दर्ज कराये जाने को कहा शिकायती पत्र के मुताबिक युवती 11 जनवरी को सायः 4 बजे गाॅव के वाहर सरसों के खेत में शौच करने गई। गाॅव के छविराम उर्फ अवनीश पुत्र ग्रन्द सिंह, सुनील पुत्र सत्यराम ने युवती को दबोच लिया और उसके मुॅह में कपडा ठॅूस कर सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती के शोर मचाने पर गांव के मुन्नालाल पुत्र जंगसिंह, मुकेश पुत्र दूरवीन सिंह तथा उमेश चन्द्र आदि लोग पहुंच गये। जिन्होने दुष्कर्मियों को भागते देखा। और पीडि़त युवती को उठा कर थाने ले गये। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की। बताया गया कि आरोपी काफी दबंग व गुन्ड़ा किसम के है। दोनों पक्ष यादव जाति के है। अजंली ने बताया कि एसपी ने रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश कर दिये है। मंगलवार को युवती का डाक्टरी परीक्षण कराया जायेगा।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]