लखनऊ: यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा-2013 से संबंधित दिक्कतों को दूर करने के लिए आवेदकों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने टीईटी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है।
फार्म भरने, अर्हता और परीक्षा से संबंधी समस्याएं का हाल आवेदक फोन करके प्राप्त कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 0532- 2466761, 2466769 हैं।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदकों की समस्याओं को दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन व्यवस्था भी की गई है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]
जून 2013 की परीक्षा के दौरान भी यह व्यवस्था की गई थी। बृहस्पतिवार को टीईटी के लिए पंजीकरण 66 हजार के आंकडे़ को पार कर गई। पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 जनवरी निर्धारित की गई है।
आवेदन को पूर्ण करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है। अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में की गई त्रुटियों में संशोधन 28 से 31 जनवरी तक किया जा सकेगा। प्रवेश पत्र वेबसाइट पर दस फरवरी तक लोड किए जाएंगे।