केजरीवाल को है जान का खतरा, आईबी ने जारी किया अलर्ट

Uncategorized

arvindनई दिल्ली। भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के नाम पर दिल्ली की सत्ता पर हुए आप नेता व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा है। आईबी रिपोर्ट के मुताबिक बार-बार सुरक्षा लेने से मना करने वाले केजरीवाल पानी और ठेका माफियाओं के निशाने पर हैं।

विधानसभा चुनाव में पानी और ठेका माफियाओं से जनता को निजात दिलाने का वादा करने वाले केजरीवाल ने सत्ता में आने के बाद ऐसे लोगों की दुकानें बंद कराने की शुरुआत कर दी है इसलिए वह अब उनके निशाने पर आ गए हैं। दिल्ली पुलिस को आईबी से मिली जानकारी के अनुसार, केजरीवाल की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम से नाराज गुटों से उन्हें खतरा है। इसके बाद केजरीवाल के सुरक्षा घेरा को और मजबूत करने की तैयारी चल रही है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]
सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, आईबी से मिले इनपुट के विश्लेषण के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया कि मुख्यमंत्री को खासतौर पर पानी और ठेका माफियाओं से सबसे ज्यादा खतरा है।

अधिकारी ने कहा कि केजरीवाल को नुकसान पहुंचाने के लिए दिल्ली के आसपास के अपराधियों की मदद ली जा सकती है। इसके मद्देनजर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। उनका आकलन है कि अगर मुख्यमंत्री को को कुछ भी होता है तो कानून व्यवस्था के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है।

गौरतलब है कि केजरीवाल गाजियाबाद के कौशांबी स्थित गिरनार अपार्टमेंट में रहते हैं। हालांकि केजरीवाल कहते रहे हैं कि वह सुरक्षा नहीं लेंगे, लेकिन इसके बावजूद गृह मंत्रालय और यूपी सरकार उन्हें बिना कहे सुरक्षा दे रही है। अधिकारियों का कहना है कि यदि केजरीवाल सुरक्षा के लिए ‘हां’ करते हैं तो प्रशासन को ज्याद सुविधा होगी।