शपथग्रहण के साथ 82 रिक्रूट सिख लाइट इन्फेंट्री रेजिमेंट में सैनिक बने

Uncategorized

FATEHGARH: सिख लाइट इन्फेंट्री रेजिमेंट में कठिन परिश्रम और कड़ी मेहनत के बाद 82 रिक्रूट्स को भारतीय गौरवशाली सेना में शामिल होने का मौका मिला है| शुभ मुहूर्त के अनुसार शनिवार को नयी नौकरी में ज्वाइन करके जवानो के चेहरे खिल गए| भारतीय समाज में आज भी सबसे ईमानदार और कर्त्तव्यनिष्ठ सेवक के रूप में सेना की नौकरी ही बची है| इसमें शामिल होना भी एक गौरवशाली क्षण होता है| ट्रैनिंग सूबेदार मेजर जुगराज सिंह ने रिक्रूट्स को धार्मिक ग्रंथो और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की शपथ दिलाकर देश सेवा के लिए नए सैनिको को देश सेवा का मौका सौपा|
SIKH LIGHT INFENTRY FATEHGARH
इस शानदार अवसर पर कसम परेड का आयोजन किया गया| मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रिगेडियर आनंद सिंह रावत ने परेड की सलामी ली| परेड का नेतृत्व कैडेट गुरप्रीत सिंह ने किया| ट्रैनिंग के दौरान विभिन्न युद्ध एवं शारीरिक कौशल विधा में प्रतिभा दिखाने वाले और प्रथम आने वालो में यंग सोल्जर कैडेट रूपसिंह, मलकीत सिंह, विश्वभान सिंह, अजेन्द्र सिंह, हरप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह, गुरदीप सिंह, आनंद सिंह, राजेंद्र सिंह और ब्रजभान सिंह को मेडल देकर सम्मानित किया|

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]