मोदी ने पटेल की मूर्ति लगाने का ठेका अमेरिकी कंपनी को दिया

Uncategorized

Statue Of Unityफर्रुखाबाद: नरेंद्र मोदी गुजरात में सरदार पटेल की जो ‘एकता की मूर्ति’ लगा रहे हैं उसका ठेका अमेरिकी कंपनी टर्नर कंस्ट्रक्शन को दिया गया है। टर्नर को ही इस प्रोजेक्ट की एक-एक चीज़ – डिजाइन से लेकर टेंडर तक, पूरी करनी है जिसके लिए वह 61 करोड़ रुपए की कंसलटेंसी फीस अलग से ले रही है।

[bannergarden id=”8″]
यह जानकारी Statue of Unity की आधिकारिक साइट पर दी गई है। सवाल उठता है कि क्या मोदी जी को ऐसा साधारण काम कर सकनेवाला समूचे भारत में कोई नहीं मिला? कहीं यह ऊपर से ओढे गए भारतीयता के चोंगे के असली सच की झलक तो नहीं!!! टर्नर कंस्ट्रक्शन पूरी तरह अमेरिकियों द्वारा चलाई जा रही शुद्ध अमेरिकी कंपनी है। इसमें कोई एनआरआई नहीं है। विरोधियो को भी बोलने का मौका मिल गया है- “स्वदेशी मुखौटे में विदेशी जीभ”!
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]