पेशी पर आये बंदी हवालात में भिड़े

Uncategorized

फर्रुखाबाद। हवालात में शराब के नशे में बंदी ने अपने दो साथियों के साथ मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। यह देख अन्य बंदियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही फतेहगढ़ इंसपेक्टर जगदीश तिवारी ने मारपीट कर रहे मुल्जि़म को बाहर निकाल कर मामले को रफादफा कर दिया।
Bandi Farrukhabad
307 में तीन माह से थाना नवाबगंज रसूलपुर निवासी महावीर व रामदास पुत्रगण मेवाराम न्यायालय पेशी पर आए थे। न्यायालय में बनी हवालात में जिस समय दोनों भाई बंद थे वहीं संगीन अपराधों में बंद शहर कोतवाली के गंगानगर काॅलोनी निवासी आकाश पुत्र महरम भी हवालात में था। शराब के नशे में धुत आकाश से किसी बात को लेकर महावीर की कहासुनी हो गई। जिससे गुस्साए आकाश ने मारपीट शुरू कर दी। यह देख उसका भाई रामदास बचाने आया तो उसे भी पीट कर घायल कर दिया। अन्य कैदियों ने हंगामा शुरू कर दिया। चीखपुकार सुनकर बड़ी संख्या में अधिवक्ता एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही इंसपेक्टर जगदीश तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और मारपीट करने वाले मुल्जि़म आकाश को हवालात से बाहर निकलवा दिया उस समय उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी। कार्रवाई के डर से मारपीट करने वाले आरोपी ने क्षमा याचना की। जिससे पुलिस ने मामले को रफादफा कर दिया लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर हवालात में शराब कहां से आई? इसका जवाब पुलिस प्रशासन के पास नहीं है। इससे पहले भी कई बार मिलने-मिलाने को लेकर मारपीट हो चुकी है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]