गोली लगने से रस्तोगी कालेज का छात्र घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: घर से दुकान पर सिगरेट पीने के लिये निकला छात्र अचानक गोली लगने से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है |

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिलपुरा निवासी 27 वर्षीय शिवम राठौर पुत्र अमित राठौर रस्तोगी इंटर कालेज में कक्षा 10 का छात्र है जो शाम तकरीबन 3 बजे मोहल्ले की ही दुकान पर सिगरेट का कस मारने गया था | उसी समय शिवम गोली लगने से घायल हो गया |
गोली की आवाज सुन कर मोहल्ले में अफरातफरी मच गयी आनन फानन में शिवम को उपचार हेतु नाला मछरट्टा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा उसका इलाज चल रहा है |

बजरिया घुमना एवं नखास चैकी इंचार्ज ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। तो मामला संदिग्ध पाया गया। पुलिस भी सीमा विवाद में उलझ गई। पुलिस ने शिवम के दोस्तों को पूछ ताछ के लिये कोतवाली में बैठाया है।