लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने ‘आप’ से निपटने के टिप्स दिए और संगठन मंत्रियों को प्रदेश में 50 सांसद जिताने का टारगेट सौंपा। हालांकि भाजपा की बैठक में आम आदमी पार्टी के चर्चे ही छाए रहे।
बुधवार रात तक चली बैठक में प्रभारी शाह ने कहा कि साफ छवि के लोगों को गैर राजनीतिक संगठनों के माध्यम से जोड़ने का काम तत्परता से किया जाए। ‘आप’ का हौव्वा खड़ा करने के बजाए समर्पित एवं ईमानदार कार्यकर्ताओं को बढ़ावा देना जरूरी है। शाह का कहना था प्रदेश में 50 सांसद जिताए बिनाह केंद्र की सत्ता में लौटना आसान न होगा। इस कार्य में संगठन मंत्रियों की भूमिका ही अहम होगी। संसदीय सम्मेलनों में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को जुटाने का आग्रह किया।
[bannergarden id=”8″]
संगठन मंत्रियों ने प्रभारी अमित शाह के सुझावों पर एतराज जताया और अपनी आपत्तियां भी दर्ज करायी। उनका कहना था कि पालक व संयोजकों की नियुक्ति में उनकी सलाह नहीं ली गई। ऐसे कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी जो लंबे समय से निष्क्रिय बने है।
लखनऊ रैली में 27 विशेष ट्रेनें
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की लखनऊ में दो मार्च को प्रस्तावित विजय शखनाद महारैली में भीड़ जुटाने को 27 विशेष ट्रेन बुक कराई गई है। रैली के लिए बुक 27 विशेष ट्रेनों के रूट भी तय कर दिए गए है। जिसमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, वाराणसी, मथुरा, चित्रकूट, ललितपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, देवरिया, सोनभद्र आदि स्थानों से दो ट्रेनों से चलेंगी।
[bannergarden id=”11″]
मोदी की रैली की तैयारी पर चर्चा
बुधवार बैठक में महारैली की तैयारी पर भी विशेष चर्चा की गई। शाह ने कहा कि रैली में सभी बूथों से प्रतिनिधित्व होना चाहिए। तैयारी को वह दस जिलों में बैठक भी करेंगे। जिलों में बैठकें करने को प्रदेश प्रभारी अमित शाह खुद दस दिन प्रवास पर रहेंगे। बैठकों में अमित शाह के अलावा त्रिवेन्द्र रावत, कै.अभिमन्यु, हृदयनाथ सिंह, रामेश्वर चौरसिया, सत्येन्द्र कुशवाहा, डा. रमापतिराम त्रिपाठी, लक्ष्मीकात बाजपेयी व सभी महामंत्री जिला बैठकों में भाग लेंगे।
[bannergarden id=”17″]
प्रदेश अध्यक्ष व प्रभारी प्रवास
प्रदेश प्रभारी अमित शाह 20 जनवरी को अमरोहा, 21 को बिजनौर, 24 को देवरिया, 25 को बलिया, 26 को गाजीपुर, 3 फरवरी को बरेली, चार फरवरी को शाहजहापुर, पाचं फरवरी को लखनऊ, छह को फतेहपुर, सात को अलीगढ़ में रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकात बाजपेयी 20 जनवरी को बस्ती, 25 को मुजफ्फरनगर, तीन फरवरी को मथुरा, चार को कानपूर, सात को अमेठी, आठ को सुल्तानपुर में शामिल होंगे। अन्य पदाधिकारियों की बैठकों का कार्यक्रम जल्द घोषित कर दिया जाएगा।
दलित बस्तियों में खिचड़ी भोज
भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में मकर संक्राति पर्व पर दलित बस्तियों में खिचड़ी भोज आयोजित करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष दुष्यंत गौतम की अध्यक्षता में वक्ताओं ने मोदी की रैलियां सफल बनाने के साथ बूथ प्रबंधन व्यवस्थित करने का फैसला लिया। मंडल स्तर पर आयोजित होने वाले खिचड़ी भोज के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के कार्यकाल की उपलब्धियां जनता को बताने का निर्णय भी लिया गया।