सब्सिडाइज्ड सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने की कोई योजना नहीं: मोइली

Uncategorized

moiliकोच्चि। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री विरप्पा मोइली ने शनिवार को कहा सब्सिडाइज्ड सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। सरकार इस मुद्दे पर विचार भी नहीं कर रही है। गौरतलब है कि दो दिनों पहले इस तरह की खबरें आई थी कि सरकार सब्सिडाइज्ड सिलेंडरों की संख्या 9 से बढ़ा कर 12 कर सकती है।

यहां पास ही एलएनजी टर्मिनल को राष्ट्र को समर्पित करने के सिलसिले में कोच्चि पहुंचे मोइली ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सब्सिडाइज्ड सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने की कोई योजना नही है और न हम इसपर विचार कर रहे हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]
मोइली ने कहा कि 9 सब्सिडाइज्ड सिलेंडरों से 90 फीसद उपभोक्ताओं की जरूरत पूरी हो जाती है, सिर्फ 10 फीसद लोग ही सब्सिडी के फायदे से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने सरकार के इस फैसले को सराहा भी है। गौरतलब है कि गुरुवार को केंद्रीय वित्ता मंत्री पी चिदंबरम ने दिल्ली में इस बात का संकेत दिया था कि सरकार सब्सिडाइज्ड सिलेंडरों की संख्या 9 से बढ़ा कर 12 कर सकती है।