फर्रुखाबाद: मेमोरियल हॉस्पिटल बढ़पुर में सुबह डॉक्टर को दिखाने के लिए परचा बनबाने को लेकर हुए विवाद में मरीज और हॉस्पिटल कर्मचारियो के बीच जमकर मारपीट हो गयी| मारपीट में घायल हुए दोनों पक्षो ने आवास विकास चौकी में कार्यवाही के लिए तहरीर दी है| हॉस्पिटल कर्मचारियो का आरोप है कि उनका हाथ मरीज के साथ आये अनूप गंगवार ने तोड़ दिया| पुलिस ने अनूप को हिरासत में ले लिया है|
शुक्रवार सुबह कायमगंज के पटवन गली निवासी अनूप गंगवार अपनी माँ निर्मला देवी का इलाज कराने के लिए मेमोरियल मिशन हॉस्पिटल पंहुचा| डॉक्टर को दिखाने के लिए परचा बनबाने के लिए लाइन में लगा था| अनूप ने बताया कि वो सुबह से ही लाइन में लगा था| सुबह १० बजे जब परचा बनाना शुरू हुआ तो उसके लाइन में आगे लगे होने के बाबजूद उसका परचा न बनाकर अन्य लोगो के पर्चे बनाये जा रहे थे| उसने हॉस्पिटल कर्मचारियो से इस मामले में एतराज जताया तो हॉस्पिटल कर्मचारियो ने उसे पीटना शुरू कर दिया|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]
हॉस्पिटल कर्मचारी मंजेश और शबाब अख्तर ने बताया कि अनूप लाइन से पहले परचा बनबाना चाहते थे जिसे इंकार करने पर अनूप गंगवार ने हमला कर दिया और अख्तर का हाथ तोड़ दिया| अनूप गंगवार का कहना है हॉस्पिटल कर्मचारी ने फर्जी प्लास्टर चढ़ाकर उसके खिलाफ तहरीर दी है| हॉस्पिटल के कई कर्मचारी मिलकर मुझे मार रहे थे| पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है|