फर्रुखाबाद: “हैप्पी न्यू इयर” उन सब नगरवासियो के लिए “सैड न्यू इयर” में बदलने वाली है जो नगरपालिका का विधिवत कनेक्शन लिए हुए है| जलकर की दरे 10 गुना महगी हो सकती है| वैसे तो ये फैसला अखिलेश सरकार का है मगर लागू इसे नगरपालिका को करना है| तो तैयार हो जाइये नए साल में पहला झटका झेलने को| 5 रुपये महीने का बिल अब 50 रुपये महीने के बिल में बदल जाएगा|
[bannergarden id=”8″]
एक ओर जहां दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने फ्री पानी उपलब्ध कराने का वादा पूरा किया है वहीं यूपी में पानी के रेट 10 गुने महंगे होने जा रहे हैं। पहले से जारी शासनादेश को लागू करने के लिए नगर निकायों पर दवाब डाला जा रहा है। प्रस्तावित दरें लागू हुईं तो सदर पालिका के हिसाब से दर 10 उपभोक्ताओं को नए साल में पानी महंगे दामों पर मिलेगा। सूबे की सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। सदर पालिका क्षेत्र में करीब 22 हजार पानी के उपभोक्ता दर्ज हैं। पालिका जलकल विभाग कनेक्शनधारक उपभोक्ताओं से पांच रुपये माह की दर से जलमूल्य वसूलती हैं ण्जबकि करीब 20 हजार लोग अनियमित कनेक्शनधारक हैं, जो पालिका का मुफ्त में पानी उपयोग कर रहे हैं।
[bannergarden id=”17″]
अब यूपी सरकार ने पानी की दरों में माहवार संशोधन कर नई दरें लागू करने के आदेश जारी किए हैं। शासनादेश में कहा गया कि नगर पालिकाओं में 50 रुपये माह और नगर पंचायतों में 30 रुपये प्रतिमाह पानी की दर रखा जाना व्यवहारिक है और यह दरें घरेलू कनेक्शनों पर ही लागू होगी। नगर पालिका के प्रभारी अधिशासी अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि पानी की दरें बढ़ाए जाने का शासनादेश प्राप्त हो गया है। नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल से वार्ता के बाद ही रणनीति तय होगी।
[bannergarden id=”11″]