टिंकू मिश्रा का आत्मसमर्पण का प्रयास विफल, गिरफतारी से पुलिस ने फेरी नजरे

Uncategorized

Tinkoo Mishraफर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद महोत्सव में उद्घाटन के दिन पूर्व विधायका उर्मिला राजपूत के घर के सामने फायरिंग में पकडे/छोड़े गए दफा 307 के मुलजिम डेरी वाले टिंकू मिश्रा ने आज सी जे एम् की अदालत में सेम-डे-बेल लेने का प्रयास किया| 307 मामले में सेम डे बेल न हो पाने के कारण टिंकू मिश्रा अपने वकील दीपक द्विवेदी के साथ वापस लौट गए| खबर है कि कोतवाली पुलिस ने खबर के बाबजूद अपनी आँखे कचहरी की उस गली की तरफ तब तक नहीं की जब तक टिंकू कचहरी से वापस नहीं चले गए| वहीँ पूर्व विधायका उर्मिला राजपूत के सत्तादल में होने के बाबजूद टिंकू की गिरफ़्तारी न होने से राजनैतिक गलियारो में कमजोर कड़ी के रूप में देखी जा रही है| कहा जा रहा है कि टिंकू और उनके परिवार पर एक सपा महासचिव का हाथ है|

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]