फर्रुखाबाद: कायमगंज- सलमान खुर्शीद का कहना है कि उन्होंने कभी केवल मुसलमानों को आरक्षण दिलाने की बात कभी नहीं की है। उन्होंने हमेशा देश के पूरे अल्पसंख्यक वर्ग के लिए आरक्षण की बात की है| मुजफ्फर नगर के शिविरों में रह रहे लोग अपने घरों को लौटें और वहां वे आपसी भाईचारे तथा मोहब्बत के साथ जिन्दगी जियें। यही कांग्रेस चाहती है। हम इस पर किसी भी तरह की राजनीति करना पसन्द नहीं करते। केन्द्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपने पैतृक आवास पितौरा में पत्रकारो से रूबरू हुए|
जब उनसे यह पूछा गया कि कांग्रेस की दिल्ली में पन्द्रह साल तक सरकार रही किन्तु ऐसे कौन से कारण हुए जिससे कि कांगे्रस को बुरी तरह पराजय का मुंह देखना पड़ा। विदेश मंत्री का कहना था कि जिन लोगों ने इतने लम्बे समय तक दिल्ली में सरकार बनवाई और चलाई उनको चाहिए कि वे जनता के बीच जाएं और उसकी बात सुनें कि जनता की क्या अपेक्षाएं हैं। जब उनसे यह पूछा गया कि आप पार्टी ने ही आपको दिल्ली में पराजित किया फिर भी आपने आप को ही समर्थन क्यों दिया। उनका कहना था कि केजरीवाल को हमने वादों के अनुसार समर्थन दिया है। जनता के बीच रहकर अब वे अपने वादे पूरे करें।
कल कायमगंज में आये भाजपा के सहप्रदेश प्रभारी रामेश्वर चौरसिया के उस बयान पर मंत्री की प्रकिया जाननी चाही जिसमें उन्होंने कहा था कि सलमान खुर्शीद मुसलमानों को आरक्षण दिलाने की बात करते हैं। लेकिन अब तक मंत्री व उनकी पार्टी कांग्रेस ने यह वादा पूरा क्यों नहीं किया। सलमान खुर्शीद का कहना है कि उन्होंने कभी केवल मुसलमानों को आरक्षण दिलाने की बात कभी नहीं की है। उन्होंने हमेशा देश के पूरे अल्पसंख्यक वर्ग के लिए आरक्षण की बात की है| उन्होंने मोदी और केजरीवाल को ढोल के समान बताते हुए कहा कि ढोल की आवाज तो सुनाई देती है लेकिन उससे कुछ सार्थक होने की उम्मीद नहीं। इनकी बात समझ में नहीं आती कि यह लोग आखिर देश की जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं।
भारतीय राजनायिक देवयानी खोबरगड़े के साथ अमेरिकी व्यवहार पर पूछे गये प्रश्न का उत्तर देते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि मैं विदेश में रह रहे अपने राजनायिकों व अधिकारियों के साथ किसी भी तरह के निचले स्तर वाले व्यवहार को बर्दाश्त नहीं कर सकता। हम जब विदेशियों को इज्जत देते हैं तो इज्जत लेना भी जानते हैं। उनकेअनुसार अमेरिकी वाणिज्य कार्यालय तथा विदेशी दूतावास की सुरक्षा नहीं हटायी गई है। केवल अतिरिक्त सुविधा व सुरक्षा के लिए लगे बैरीकेडिंग हटाये गये हैं। कांगे्रस की इस वक्त विशेष चिन्ता के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांगे्रस को केवल देश की चिन्ता है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता प्रशान्त भूषण की टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रशान्त कहते हैं कि कश्मीर दे दो। कल को वे कहेंगे कि भारत ही दे दो हम भारत के अभिन्न अंग कश्मीर को भला किसी को कैसे दे सकते हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि भावकुता से सरकार नहीं चलती। सरकार समझदारी और कानून से चलती है। कांग्रेस का हर निर्णय हमेशा राष्ट्र हित में ही होता है। अपने पैतृक आवास पर आये विदेश मंत्री ने डा०जाकिर हुसैन संग्राहलय का निरीक्षण किया और थोड़ी ही देर बाद उनका काफिला कायमगंज से अलीगंज की ओर रवाना हो गया।