फर्रुखाबाद के 300 वर्ष- नवाब बंगश के मकबरे पर कुरान ख्वानी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जनपद की स्थापना के 300 वर्ष पूरे होने पर आयोजित महोत्सव के आयोजन आज नवाब बंगश के मकबरे पर कुरान ख्वानी के साथ सम्पन्न हो गए| फर्रुखाबाद की स्थापना नवाब बंगश ने ही की थी| इस मौके पर कुरानख्वानी हुई और चादर गुलपोशी की गयी|
Nabab Bangash Farrukhabad
फर्रुखाबाद स्थापना के 300 वर्ष पूरे होने पर सामाजिक संगठनो और आम जनता की ओर से धूम धाम से जश्न ए फर्रुखाबाद का आयोजन किया गया| इस मौके पर नवाब के परपोते नवाब काज़िम हुसैन बंगश, मौलाना नूरी, रामकृष्ण राजपूत, इस्लाम खान, मुज्जफर रहमानी, डॉ मोहसिन, संतोष प्रजापति, अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, असलम चौधरी, मुन्ना वेलकम, नौशाद खान, डॉ कैसर खान, सैयद रशीद अली, और डॉ रजनी सरीन मौजूद रही|
Tomb of Nawab Bangash Farrukhabad