आप ने की मंत्रियों के नाम की घोषणा, पार्टी में बगावत शुरू

Uncategorized

arvind kaejarivalनई दिल्ली। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। केजरीवाल ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि 26 दिसंबर को रामलीला मैदान में अपने छह संभावित मंत्रियों सौरभ भारद्वाज, राखी बिरला, सोमनाथ भारती, सत्येंद्र जैन, गिरीश जोशी तथा मनीष सिसोसिदा संग मंत्रीपद की शपथ ग्रहण करेंगे। उधर, खबर है कि मंत्री पद को लेकर पार्टी के अंदर मतभेद खड़ा हो गया है। लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से पार्टी विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने मंत्री पद न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पार्टी कार्यालय से बाहर निकल गए और

इस बीच ‘आप’ ने अपनी ओर से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए किसी को भी न्यौता भेजने से साफ इन्कार कर दिया है। इसके साथ ही यह भी कहा है कि उनके विधायक व परिजन वीआइपी पास नहीं लेंगे। वे जनता के बीच ही बैठेंगे। उधर, पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा है कि कल मंत्रियों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

इस बीच ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस से समर्थन पर फेसबुक पर दी सफाई देते हुए कहा कि हम अल्पमत में सरकार बना रहे है। कांग्रेस से उनका कोई लेना-देना नहीं है और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस के खिलाफ जांच भी करवाई जाएगी। हम सिर्फ आम आदमी के बारे में सोचते हैं और आम आदमी ही देश की तकदीर लिखेगा। वहीं, मंगलवार को एक बार फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘आप’ को समर्थन दिए जाने के विरोध में प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंका।

जानकारी के अनुसार, ‘आप’ ने दिल्ली के मुख्य सचिव से कहा है कि वह किसी को आमंत्रण नहीं भेजेंगे, अगर वह चाहें तो अपनी तरफ से आमंत्रण भेज सकते हैं। इसके साथ ही पार्टी ने अपने विधायकों व उनके परिजनों को आम लोगों के साथ बैठने को कहा है। उन्हें शपथ ग्रहण समारोह के लिए वीआइपी पास नहीं दिया जाएगा।