रोडवेज बस चालक को आयी झपकी, जोत दिया खेत, 16 यात्री घायल

Uncategorized

accidentकायमगंज: दिल्ली से फर्रूखाबाद आ रही रोडवेज बस संख्या यूपी 81 7250 को चलाता हुआ चालक कायमगंज अलीगंज मार्ग पर स्थित ग्राम ढमढेरा के पास आया। उसी समय बस चालक को नींद आ गई। अचानक अनियन्त्रित होकर बस सडक से नीचे उतरकर नाली को पार करती हुई सामने खेत में जा पहुंची, और वहीं पलट गई। जिससे बस में सवार यात्रियों में कोहराम मच गया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
घटना के तुरन्त बाद चालक व परिचालक भाग गये। इस घटना में सूरज कुमार पुत्र महेष चन्द्र व उनकी पत्नी रूबी,साहबगंज चैराहा फर्रूखाबाद व नरेन्द्र पुत्र सत्यकिशन सदरौली हरदोई एवं अंकित पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी रशीदपुर थाना मऊदरवाजा गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं लगभग एक दर्जन यात्रियों के चोंटे आयी ै। घायलों को वहां से गुजर रही दूसरी रोडवेज बस ने लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कायमगंज के पास उतार दिया। जहां से वे उपचार के लिए अस्पताल आये। अस्पताल से प्रथम उपचार के बाद घायल इलाज हेतु स्वयं बाहर चले गये।यात्रियों ने बताया कि चालक को रास्तें में बुलन्द शहर से गुजरते समय भी झप्पी आयी थी। चालक पूरे रास्ते भर बस को अनियन्त्रित गति से चलाता हुआ आ रहा था।