जिंगल बेल जिंगल बेल- आल सोल्स मेमोरियल चर्च फतेहगढ़ में बड़े दिन का उत्सव शुरू

Uncategorized

फर्रुखाबड: छावनी एरिया में स्थित फतेहगढ़ की ऐतिहासिक आल सोल्स मेमोरियल चर्च में बड़े दिन के उत्सव का शुभारम्भ बड़े दिन के नाटक के मंचन के साथ शुरू हो गया| चर्च के पादरी किशन मसीह के नेतृत्व में बच्चो ने ड्रामे की रूपरेखा तैयार करते हुए मंचन किया| बच्चो ने नाटक इ माध्यम से सन्देश देने का प्रयास किया कि किस प्रकार आज्ञा उललंघन के कारण पाप जगत में आया| और फिर पापो को दूर करने के लिए जगत का तारनहार जगत में प्रभु ईशा मसीह के रूप में जगत में आये| बच्चो ने सता क्लाज का गीत “जिंगल बेल जिंगल बेल जिंगल आल द वे, सांता क्लाज इज कमिंग अलोन राइडिंग ऑन द स्लेज” गाया|
all-sols-church-fatehgarh
भावपूर्ण संवादो और मंचन को तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा गया| नाटक के मंचन और गीत नृत्य के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिषेक, मिथलेश, रिया, नीलम, सोनू, मोनू, जोएल, ऋचा, वंदना, जेनिस, राज, अंकित, गोलू, जन्शु आदि बच्चो ने भाग लिया| चर्च के उपस्थित सदस्य आर विश्वासी, अमित मसीह, प्रीती मसीह, रविल मसीह , कन्हैया लाल, विनोद मसीह, सरला सिंह आदि लोगो ने एक दूसरे को बधाइयाँ दी और बच्चो को आशीर्वाद दिया|
All-Sols-Church-Fatehgarh1