अल्पसंख्यक अधिकार दिवस- अफसरो पर लगाया योजना छिपाने का आरोप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर जनपद में अलग अलग जगह कई समारोह आयोजित किये गए| प्रशासन की और से जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में और कमालगंज के शेखपुर में स्थित दरगाह अहसनी महमूदी पर जलसे का आयोजन किया गया| जलसे में मौजूद वक्ताओ ने एक तरफ सरकार पर अल्पसंख्यको को और अधिकार दिए जाने की मांग की तो दूसरी तरफ सरकारी अफसरान पर सरकार की योजनाओ को छुपाने का आरोप भी लगाया|
Minority Day Farrukhabad1
जिलाप्रशासन की और से अल्पसंख्यक अधिकार दिवस जिलाधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ| प्रशासन की और से अल्पसंख्यको के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया और योजनाओ की जानकारी दी गयी| इस मौके पर जिलाधिकारी से सरकारी योजनाओ में लाभ लेने के लिए लेखपालो द्वारा वसूली गयी घूस को बंद करने की मांग भी की गयी| जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कब्रिस्तानो की बॉउंड्री बाल बनाने के लिए 1 करोड़ 51 लाख रुपया सरकार से आया था जिसमे 23 कब्रिस्तानो की बॉउंड्री वाल बनाने का काम किया जाना है| इसमें ६ कब्रिस्तानो का काम पूरा हो चुका है और 17 पर जारी है|
Minority Day Farrukhabad
कमालगंज के शेखपुर में १६व जलसा अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर मनाया गया| इस जलसे में अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के संभ्रांत लोग इक्कठे हुए और मदरसो के नन्हे मुने बच्चो को भी शकीक किया गया| कार्यक्रम की अध्यक्षता यहाँ ब्लाक प्रमुख रशीद जमाल सिद्दीकी ने की वहीँ सञ्चालन डॉ मोहसिन ने किया| कार्यक्रम में सज्जादानशी जनाब आमिर महमूद, मदरसे के मैनेजर मक़सूद अहसान, महमूद अली शायर कमलगंजवी, हाफिज खुर्शीद और डॉ जहीर सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे| अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर उत्तर प्रदेश की सपा सरकार से अल्पसंख्यको के लिए दिए जा रहे सरकारी अनुदान को प्राप्त करने में व्यप्त भ्रष्टाचार को जमकर कोसा गया| आरोप लगाया गया कि जिले स्तर के अफसर सरकारी योजनाओ की जानकारी समय से अल्पसंख्यको को नहीं देते है और कुछ चहेते लोगो को लाभ पहुचने के मकसद से योजनाओ का बंदरबाट कर रहे है| उन्होंने सरकार से मांग की उन्हें समय से योजनाओ की जानकारी मुहैया करायी जाए|