फर्रुखाबाद: सिटी चर्च में आयोजित दिव्य ज्योति दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे धर्म के लोगों ने प्रार्थना सभा में भाग लिया| बच्चों ने गीत गाकर समां बांधा और वहीं चर्च में विभिन्न आकृतियों में दीप जलाकर कार्यक्रम का आगाज किया गया |
चर्च के पादरी हेरल्ड अभिताभ ने चर्च में आये लोगों को मार्ग दर्शन देते हुए कहा कि दिव्य ज्योति दिवस को मनाने का मतलब है अपने अन्दर के अन्धकार और अहंकार को खत्म करना | उन्होंने कहा कि भोर की किरण की तरह प्रभु ईशु मसीह ज्योति बनकर संसार में आये और यहाँ के लोगों का कल्याण किया |
कार्यक्रम में सन्डे स्कूल के बच्चों ने भोर की किरण ने दिया यह पैगाम आया मेरा ईशु गीत गाकर समा बांधा | प्रार्थना सभा में डॉ मनीषा, डीसी लाल, रंजीत मसीह, जॉन नॉक्स, कुमारी विजेता, राजेश डेविड आदि मौजूद रहे |
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]