पूर्व सैनिकों की समाज के निर्माण में सकारात्मक भूमिका- डॉ रजनी सरीन

Uncategorized

vijay-diwas-festivalफर्रुखाबाद- पूर्व सैनिक सेवा परिषद् के तत्वावधान में “विजय दिवस” समारोह  पूर्व सेवा परिषद् कार्यालय गीतापुरम कार्यालय फतेहगढ़ में संपन्न हुआ | जिसका संचालन कैप्टन डीएस राठौर ने किया |

रविवार को छविनाथ सिंह राठौर ( फाउंडर ) की अध्यक्षता में पूर्व सैनिक सेवा परिषद् के तत्वावधान में विजय दिवस समारोह मनाया गया | इस आयोजन में मुख्य अतिथि डॉ रजनी सरीन ने पूर्व सैनिकों का जो समाज के लिए सहयोग, युवाओं को आगे लाने हेतु खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करना एवं पूर्व सैनिकों के उत्थान के लिए कार्यक्रम आयोजन करने के लिए संगठन को धन्यबाद दिया | उन्होंने ग्रामीण स्तर पर आयोजित की गयी युवा बालीवाल प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम ग्राम न्यामतपुर को ट्राफी देकर सम्मानित किया |  द्वितीय स्थान पर सिविल लाईन फतेहगढ़ व तृतीय स्थान पर आने वाली टीम न्यामतपुर A टीम को भी ट्राफी देकर सम्मानित किया गया |

 विशिष्ट अतिथि ठाकुर वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि इस संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्र से भी भूतपूर्व सैनिकों को जोड़ा जाए और अगले साल शहीद वृक्षा रोपण का कार्यक्रम भी शहीदों के नाम पर पूर्व सैनिक परिषद् के सहयोग से संपन्न करने के लये कहा | इस दौरान संगठन के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित करके पूर्व सैनिकों के प्रतिभाशाली बच्चों वैभव कुमार गुप्ता, अर्जुन सिंह, परमवीर सिंह व कु० सीटू सिंह को कैश एवार्ड 5-5 हजार रुपये दिए गए | यह कैश एवार्ड डॉ रजनी सरीन, ठाकुर वीरेंद्र सिंह, कर्नल सरनाम सिंह, कर्नल के०वी० सिंह के द्वारा प्रदान किया गया | वहीं वुजुर्ग पूर्व सैनिकों को भी बस्त्र आदि बितरित किये गए |

इस कार्यक्रम में राम प्रकाश चौहान, जय सिंह, राजकुमार वर्मा, चंद्रपाल परिहार, सोनू ठाकुर, रणवीर सिंह, जितेन्द्र सिंह, अतुल छोटे, गंभीर सिंह, रामबाबू सिंह, राजेन्द्र सिंह, अवधेश सिंह, आर०पी० अग्निहोत्री, सीपी० पाठक एके० द्विवेदी, जगन्नाथ, हरिसिंह, सुरेन्द्र सिंह आदि कई लोग मौजूद रहे |