नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार न बनने की सूरत में उप-राज्यपाल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को यहां राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की है। जानकारी के मुताबिक इस संबंध में उप-राज्यपाल नजीब जंग ने अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी है।
इस रिपोर्ट में उप-राज्यपाल ने कहा है कि दिल्ली में कोई भी पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में उप-राज्यपाल नजीब जंग दिल्ली की कमान संभाल सकते हैं। ऐसी सूरत में एक बार फिर दिल्ली को चुनाव में भाग लेना होगा, जो मुमकिन है लोकसभा चुनावों के साथ होंगे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
गौरतलब है कि शनिवार को उप-राज्यपाल ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को सरकार बनाने के लिए बातचीत करने के लिए बुलाया था। लेकिन इस संबंध में उन्हें कोई संतुष्ट करने लायक जवाब नहीं मिला। लिहाजा इस बात की आशंका तेज है कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लग सकता है।