पुलिस भर्ती परीक्षा में केन्द्रों के बाहर भीड़ देख डीएम नाराज

Uncategorized

POLICE-BHARTI-FARRUKHABAD copyफर्रुखाबाद- पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए बनाए गए केन्द्रों पर सुबह से ही अभ्यर्थियों का पहुंचना प्रारम्भ हो गया था| निर्धारित समय पर परीक्षा शुरू भी कर दी  गयी | डीएम एसपी ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया तो केन्द्रों के बाहर अभ्यर्थियों के परिजनों आदि की भीड़ देखकर नाराजगी व्यव्क्त की और पुलिस वाल को निर्देशित कर भीड़ को तितर बितर कराया |

शहर के पीडी महिला कालेज फतेहगढ़, राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, म्यूनिसिपल इंटर कालेज फतेहगढ़, डीएन डिग्री कालेज फतेहगढ़, रोजी स्कूल, एंथोनी स्कोल, वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल, रखा कालेज तथा राजकीय जनता इंटर कालेज, एनएकेपी डिग्री कालेज, क्रिस्चियन कालेज, वद्री विशाल डिग्री कालेज, पोलीटेक्निक कालेज बेबर रोड सहित अन्य कई कालेजों में परीक्षा शुरू की गयी |

POLICE-BHARTI-FARRUKHABAD1 copy

जिलाधिकारी पवन कुमार ने पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय के साथ परीक्षा केन्द्रों का परीक्षा के दौरान रविवार को निरीक्षण किया | एन एकेपी डिग्री कालेज फर्रुखाबाद में निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी वीरेंद्र स्वरुप कालेज में पहुंचे | डीएम को कालेज के बाहर बड़ी तादात में भीड़ दिखाई दी | जिसपर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की और मौके पर मौजूद स्वाट टीम प्रभारी यतेन्द्र यादव को भीड़ इधर-उधर करने के निर्देश दिए | जिस पर स्वाट टीम के साथ अन्य [पुलिस कर्मियों ने भीड़ को कालेज के बाहर से हटाया | इसके उपरान्त जिलाधिकारी वद्री विशाल डिग्री कालेज और क्रिस्चियन इंटर कालेज में निरीक्षण करने पहुंचे | डीएम ने निरीक्षण के दौरान एक छात्र की टेबल पर ब्लेड रखा देखा उसे कक्ष निरीक्षक को सौंपकर निर्देशित किया कि कोई भी अभ्यर्थी ब्लेड इत्यादि के साथ मोबाइल भी अपने पास नहीं रख सकता |

इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट अंकित अग्रवाल आदि भी मौजूद रहे |

जाम की झाम के चलते कई परीक्षार्थियों की परीक्षा छूटी-

परीक्षा ठीक ११ बजे शुरू कर डी गयी थी | लेकिन दूर-दराज से आने-वाले कई परीक्षार्थियों की परीक्षा महज इस लिए छूट गयी कि उनका वाहन जाम में घटियाघाट, लाल दरबाजा, आवास विकास, भोलेपुर के जाम में फंस गया तो कुछ के वाहन रास्ते में खराब हो गए जिससे वह समय से नहीं पहुँच सके और उन्हें अपने परीक्षा से हाँथ धोना पडा |