बीडीसी चुनाव- किशनपाल ने चेयरमेन की माँ को हराया

Uncategorized

BDC KISHANPAL YADAVफर्रुखाबाद (कम्पिल): ग्रामसभा बहबलपुर की दितीय सीट के बी डी सी उपचुनाव में गड़बड़ी के बाद पड़े दुबारा वोटो की गिनती का काम शनिवार सुबह पूरा हो गया| पुनर्मतदान में कुल 705 वोट डाले गए थे| जिसमे सपा समर्थक किशन पाल सिंह ने कुल 614 वोट पाकर कर 141 वोटो से जीत हासिल की| मुकाबले में खड़ी कम्पिल चेयरमेन की माँ राजवती को कुल 473 मत प्राप्त हुए|

ज्ञात हो कि क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई सीट पर गौरखेड़ा व् ढीमर नगला के दो दो बूथो पर वोट डाले गए थे| पहली बार पड़े वोटो की जब मतगणना शुरू हुई तो पड़े वोटो और पेटी में निकले वोटो में गड़बड़ी को देख पुनर्मतदान का फैसला हुआ और दोषी शिक्षको को निलम्बित करने के लिए लिखा गया| इसके कल शुक्रवार को दुबारा मतदान कराया गया था|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]