बी डी सी चुनाव प्रचार को लेकर फायरिंग, एक घायल

Uncategorized

BDC CHUNAAVफर्रुखाबाद (कायमगंज):  बीती रात चुनाव प्रचार को लेकर खजुरन नगला में फायरिंग हो गयी। फायरिंग के दौरान खजुरन नगला निवासी उदयवीर पुत्र रामसिंह के गोली लगी। उदयवीर घायल अवस्था में थाना कम्पिल  पहुंचा, जहाँ उसने अपने साथी भोला पुत्र कल्यान निवासी खजुरन नगला के साथ मिलकर किशनपाल पुत्र लज्जाराम, बहोरन निवासीगण कैरई के विरूद्ध एफआईआर लिखाते हुये बताया कि वह अपने साथी नेमसिंह व देवेन्द्र सिंह के साथ परचून की दुकान से सामान लेकर लौट रहा था। इसी दौरान किशनपाल, बहोरन व तेजसिंह ने उसे रोक लिया और चुनाव प्रचार को लेकर गाली गलौज करने लगे। जिसका हम लोगों ने विरोध किया तो किशनपाल ने अपनी डब्ल वैरल बन्दूक से फायर कर दिया। इस फायर में मेरे आंख के नीचे गोली लगी है। फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गये और दोनों तरफ से कई राउण्ड फायरिंग हुई। पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में एफआईआर दर्ज कर ली है।