सुनील शास्त्री और आर के सिंह बीजेपी में शामिल

Uncategorized

rk singhनई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे और कांग्रेस के पूर्व नेता सुनील शास्त्री और पूर्व केन्द्रीय गृह सचिव आर के सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शास्त्री, आर के सिंह और दो अन्य नौकरशाहों पूर्व पेट्रोलियम सचिव आर एस पांडे तथा भारतीय रेलवे सेवा के अधिकारी धर्म सिंह को बीजेपी की सदस्यता प्रदान की। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि चार राज्यों के विधानसभा चुनाव से यह स्पष्ट हो गया है कि लोग कांग्रेस के कुशासन और भ्रष्टाचार से नाराज हैं और परिवर्तन के मूड में हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व नौकरशाहों तथा अन्य कई हस्ती देश को संकट के दौर से उबारने के लिए बीजेपी का हाथ थाम रहे हैं। सुनील शास्त्री उनमें से ही एक हैं। उन्होंने कहा कि शास्त्री पहले बीजेपी में ही थे और अब कांग्रेस से त्याग पत्र देकर उन्होंने पार्टी में वापसी की है। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के पुत्र और पूर्व सांसद पंकज सिंह भी बीजेपी में शामिल हुए थे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इस मौके पर पूर्व गृह सचिव आर के सिंह ने कहा कि बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जो राष्ट्रीय हित के मसले पर समझौता नहीं करती। बाकी सभी पार्टियां अपने वोट बैंक को ध्यान में रखकर काम करती है। आर के सिंह की मानें तो उन्होंने कभी भगवा आतंकवाद की बात कभी नहीं की। वहीं आडवाणी की गिरफ्तारी पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि वो अपनी ड्यूटी कर रहे थे।