चार दिन बाद मोहम्दाबाद कोतवाली में लेखपाल के विरुद्ध भ्रष्टाचार का मामला दर्ज

Uncategorized

lekhpal pravesh tomarफर्रुखाबाद: आखिर धींगामस्ती के चार दिन बाद विवादित लेखपाल प्रवेश सिंह तोमर के खिलाफ मोहम्दाबाद कोतवाली में भ्रष्टाचार के मुकदमा दर्ज हो ही गया| तहरीर सरकारी जाँच के बाद चार दिन पहले दी गयी थी| मुकदमा दर्ज न करने के पीछे वजह वादी का स्पष्ट पता न होना कहा जा रहा था| जबकि इस मामले में मीडिया में अखबार रोज रंगे जा रहे है| कोतवाल मोहम्दाबाद ने जे एन आयी को बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है| इससे पहले इस मामले में भी एस डी एम सदर पर दलित उत्पीड़न करने का आरोप गुरूवार को लग चुका है|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मोहम्दाबाद क्षेत्र के ग्राम गैसिंगपुर के ग्रामीणो की और से ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्ज़ा कराने के मामले में की गयी शिकायत पर एसडीएम सदर राकेश पटेल ने कानूनगो चंद्रकांत श्रीवास्तव से प्रकरण की जाँच करायी थी| मंगलवार को एसडीएम ने कानूनगो की आख्या को तहरीर मानकर लेखपाल प्रवेश तोमर के विरुद्ध ऍफ़आईआर दर्ज कराने के आदेश दिए थे| जाँच आख्या में मौके पर सड़क के किनारे की ग्रामसभा की लगभग 730 वर्गमीटर भूमि पर पञ्च लोगो की नौ दुकाने व् आवासीय निर्माण पाया गया था| कानूनगो की रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीणो ने अवैध कब्ज़ा कराने में लेखपाल प्रवेश तोमर की मिलीभगत की पुष्टि की थी|