बड़ी खबर! चारा घोटाले में लालू को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

Uncategorized

laluनई दिल्ली। चारा घोटाला मामले में पांच साल की सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को जमानत दे दी। गौरतलब है कि उनकी जमानत याचिका हाईकोर्ट ने पूर्व में खारिज कर दी थी। इसके बाद वे सुप्रीम कोर्ट की शरण में गए थे।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में 29 नवंबर को इनके वकील राम जेठमलानी ने बताया था कि चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में कुल 44 लोगों को दोषी ठहराया गया था। इसमें से 37 लोगों को जमानत मिल चुकी है। लालू अब तक कुल मिलाकर एक साल जेल में रह चुके हैं, ऐसे में इन्हें जमानत दे दी जाए। इसके बाद कोर्ट ने सीबीआइ को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा था।

उल्लेखनीय है कि राजद सुप्रीमो को विगत तीन अक्टूबर को रांची सीबीआइ कोर्ट ने सजा सुनाई थी। उस समय से वे झारखंड के होटवार जेल में हैं।[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]