पूर्व आईपीएस अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी का कहना है कि अगर मौजूदा शीतकालीन सत्र में सरकार जन लोकपाल लाने में विफल रहती है, तो आम चुनावों में जनता को उनके खिलाफ वोट करना चाहिए।
रालेगण सिद्धि में भूख हड़ताल पर बैठे अन्ना हजारे के समर्थकों को संबोधित करते हुए किरण बेदी ने कहा, ‘हाल के विधानसभा चुनावों में लोगों ने यूपीए सरकार को स्पष्ट संदेश दिया है। लोगों ने अन्ना आंदोलन से फैली जागरूकता के चलते भ्रष्टाचार मुक्त विकल्प (दिल्ली चुनाव में ‘आप’) चुना है।’
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
उन्होंने कहा कि उभरती युवा शक्ति भारत की जिद्दी राजनीति को लोकतांत्रिक रास्ते पर ला देगी। किरण बेदी ने कहा कि देश जानना चाहता है कि विपक्षी पार्टियां जन लोकपाल के मुद्दे पर क्यों चुप्पी साधे हुई हैं। जबकि इसमें भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए एक स्वतंत्र पैनल की नियुक्ति का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘सरकार को लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। अगर वह ऐसा करती है तो उसे आगामी चुनावों में उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।’