विद्युत शवदाह गृह निर्माण को सर्वोदयी करेंगे शमशान घाट पर आमरण अनशन

Uncategorized

FARRUKHABAD : सर्वोदय मण्डल के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने गंगा तट घटियाघाट पर स्थित शमशान घाट पर पत्रकार वार्ता की। जिसमें उन्होंने बताया कि विद्युत शवदाहगृह निर्माण हेतु विधायक विजय सिंह व एमएलसी मनोज अग्रवाल अपनी अपनी निधि से 25-25 लाख रुपये देने की घोषणा कर चुके हैं। अब यदि जिलाधिकारी द्वारा जल्द ही विद्युत शवदाहगृह का प्रस्ताव किसी कार्यदायी संस्था को न दिया गया तो सर्वोदयी नेता शमशान घाट पर ही आमरण अनशन करेंगे। यह आर पार की लड़ाई होगी।sarvoday mandal shamshanghat - laxman singh

सर्वोदय मण्डल के महामंत्री लक्ष्मण सिंह ने कहा कि सर्वोदय मण्डल 2009 से लगातार विद्युत शवदाह गृह निर्माण कराये जाने हेतु संघर्षरत है। जिले के जनप्रतिनिधियों से उनकी निधि से आर्थिक मदद प्राप्त करने हेतु मुहिम चलायी जा रही है। जिसमें सदर विधायक विजय सिंह द्वारा 25 लाख एवं विधान परिषद सदस्य मनोज अग्रवाल द्वारा 25 लाख दिये जाने का आश्वासन दिया जा चुका है। सर्वोदय मण्डल अन्य जनप्रतिनिधियों के पास भी आर्थिक सहायता हेतु जायेगा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

साथ ही जिलाधिकारी फर्रुखाबाद को लिखित अवगत करा दिया गया है कि विद्युत शवदाह गृह निर्माण कराये जाने हेतु किसी कार्यदायी संस्था को अधिकृत किया जाये। सबसे दुखद बात यह है कि केन्द्र सरकार द्वारा गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया है, परन्तु केन्द्र सरकार में विदेश मंत्री के पद पर रहते हुए सलमान खुर्शीद द्वारा आर्थिक मदद यह कहकर मना कर दिया गया कि सांसद निधि विकास कार्यों में खर्च की जा चुकी है। सर्वोदयी नेताओं ने घोषणा की कि विद्युत शवदाहगृह निर्माण न कराये जाने की दशा में अगला आमरण अनशन शमसान घाट पर ही किया जायेगा।ganga

वार्ता में गोपालबाबू पुरवार, चन्द्रपाल वर्मा, यदुनंदनलाल गोस्वामी, मुन्नालाल राजपूत, विक्रांत सिन्हा, हरिश्चन्द्र पाठक, दिवाकरनंद दुबे, जीमल अहमद, रामकिशोर सारस्वत आदि मौजूद रहे।