FARRUKHABAD : जनपद में हर वर्ष लगने वाले माघ मेला रामनगरिया के लिए प्रथम तैयारी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में हैण्डपम्पों की जगह पाइपलाइन बिछाये जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने कहा कि पेयजल ठेके में जो ठेकेदार पाइपलाइन बिछाने का ठेका लेगा उसे वरीयता दी जायेगी, बजाय हैन्डपम्प लगाने के।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष मेला रामनगरिया का क्षेत्र कुछ बढ़ गया है। जिससे पिछले वर्ष तक लगने वाले 320 हैन्डपम्पों की जगह इस बार 350 हैन्डपम्प लगाये जायेंगे। इसके साथ ही मेला में पालीथिन पर पूर्णतः रोक रहेगी। जो भी दुकानदार पालीथिन में वस्तुएं बेचते पाया जायेगा, उस पर 50 रुपये जुर्माना लिया जायेगा। सभी दुकानदारों को निर्देशित किया जाये कि अग्निशमन यंत्र को जरूरी रखें।
इस दौरान जवाहर सिंह गंगवार ने कहा कि मेले में हैन्डपम्प की जगह पाइपलाइन बिछाई जाये। क्योंकि हैन्डपम्प से दूषित पानी निकलता है। जिस पर कहा गया कि विचार किया जायेगा। क्योंकि एक माह में हैन्डपम्प की जगह पर पाइपलाइन बिछाना संभव नहीं है। फिर भी पेयजल ठेके के दौरान जो ठेकेदार पाइपलाइन बिछाने की जिम्मेदारी लेगा उसे ठेके में वरीयता दी जायेगी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वहीं वर्षों से रामनगरिया मेले में कल्पवासियों को मात्र मिट्टी का तेल ही उपलब्ध कराया जाता था। लेकिन इस बार कल्पवासियों को चीनी भी उपलब्ध करायी जायेगी। इसके अलावा रामनगरिया मेले में एक शिकायतपेटिका रखी जायेगी। किसी भी व्यक्ति को कोई शिकायत होती है तो वह अपनी समस्या व सुझाव उस शिकायत पेटिका में डाल सकता है।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पहली बार मेला क्षेत्र में सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। मेला सचिव श्री पटेल ने बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले में होने वाले दिन व रात के कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक आर पी पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी आलोक सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ सिंह, सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल यादव, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, डा0 रामकृष्ण राजपूत, दिलदार हुसैन, प्यारे मियां, डा0 मोहसिन खान, अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, रमला राठौर, अतुल कपूर, दिलशाद, मालती, जगरूप शंखवार के अलावा पूर्व मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित मौजूद रहे।