FARRUKHABAD : जनपद में विद्युतीकरण के नाम पर जहां गंगा की तराई के गांवों में मात्र लट्ठे ही गड़े हैं, जिनसे तार इत्यादि सबकुछ गायब है। वहीं शहर से सटे घटियाघाट पश्चिमीबंधा तक पर विद्युतीकरण के लिए विभागीय अधिकारी 20 हजार रुपये की मांग कर रहे है। जिसकी शिकायत जिला सर्वोदय मण्डल ने जिलाधिकारी पवन कुमार से की है। सर्वोदय मण्डल ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि 20 दिसम्बर तक विद्युतीकरण नहीं कराया गया तो वह आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे।
डीएम को दिये गये पत्र में सर्वोदय मण्डल ने कहा कि पश्चिमी बंधा घटियाघाट पर सभी ग्रामीण व साधुसंत अपने अपने आवासों पर स्थाई रूप से रह रहे हैं और ग्राम सोता बहादुरपुर के मतदाता हैं। पश्चिमी बंधा विद्युतीकरण कराये जाने हेतु जून 2013 में सर्वोदय मण्डल के नेतृत्व में सभी ग्रामीणों व साधु संतों ने आमरण अनशन किया था। तब विद्युत कनेक्शन दिये गये थे। इसके लिए 25 लोगों से 2295 प्रति व्यक्ति लिये गये थे। विद्युत आपूर्ति हेतु छोटे ट्रांसफार्मर भी लगवाये गये। लेकिन दुर्वासा ऋषि आश्रम व अन्य स्थानों पर ट्रांसफार्मर नहीं लगवाये गये। जिससे कई उपभोक्ता परेशान हैं कि रुपये देने के बाद भी उन्हें बिजली नहीं दी जा रही है। विद्युत विभाग के अधिकारी 20 हजार रुपये देने की मांग कर रहे हैं। सर्वोदय मण्डल के नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर 20 दिसम्बर तक बिजली व्यवस्था ठीक न की गयी तो आमरण अनशन किया जायेगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वहीं सर्वोदय मण्डल के नेताओं ने मेला रामनगरिया के सम्बंध में भी कुछ मांगें जिलाधिकारी के सामने रखीं। सर्वोदयियों ने मांग की कि गंगा के दोनो तटों पर एक किलोमीटर की सीमा में पालीथिन प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया जाये। गंगा के किनारे गंदे नाले पर ट्रीटमेंट प्लांट लगवाये जाये। अतिक्रमण हटवाया जाये। फुटपाथ का निर्माण कराया जाये। गंदगी न होने दी जाये। मेले के दौरान अतिरिक्त बाचटावरों की स्थापना की जाये। यातायात व्यवस्था हेतु अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाये। स्नान के बाद महिलाओं के वस्त्र बदलने की व्यवस्था करायी जाये आदि।
इस दौरान लक्ष्मण सिंह एडवोकेट, चन्द्रपाल वर्मा, गौरव गुप्ता, गोपालबाबू पुरवार, विद्यानंद आर्य, हरिश्चन्द्र पाठक, दीपक मिश्रा, नंदकिशोर, सुरेश वर्मा आदि मौजूद रहे।