KAMALGAJ (FARRUKHABAD) : विकासखण्ड कमालगंज संशाधन केन्द्र पर सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत उपस्कर/उपकरण कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पीडब्लूडी सचिव संजीव कुमार व नोडल अधिकारी जिलाधिकारी पवन कुमार ने विकलांगों को उपकरण व कृत्रिम अंग वितरित किये। इस दौरान विकलांगों को भूखे प्यासे ही काफी इंतजार करना पड़ा।
कानपुर की एलएमको कंपनी द्वारा कक्षा एक से 8 तक के 115 बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराये जाने के लिए कमालगंज ब्लाक संशाधन केन्द्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह आठ बजे से ही उपकरणों की आश में विकलांग बच्चे उपस्थित हो गये। आठ बजे से दो बजे तक बच्चों को बिना किसी खाना, नाश्ता अथवा पानी के ही भूखे प्यासे बैठना पड़ा। लगभग 2 बजे मुख्य सचिव संजीव कुमार व जिलाधिकारी पवन कुमार ने पहुंचकर विकलांगों को उपकरण व कृत्रिम अंग वितरित किये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इस सम्बंध में एबीएसए सुमित कुमार वर्मा ने बताया कि एलएमको द्वारा 10 हजार रुपये की चेक दी गयी थी। जिसमें बच्चों के लंच की व्यवस्था नहीं की जा सकती थी और बच्चों के लंच की व्यवस्था नहीं हो सकी। कार्यक्रम का संचालन राजेश प्रताप यादव ने किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुभाषचन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, बीएसए नरेन्द्र शर्मा भी मौजूद रहे।