किसानों की ज्वलंत समस्यायें निबटाने की भाकियू ने की मांग

Uncategorized

FARRUKHABAD : भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने किसानों की ज्वलंत समस्याओं के निस्तारण हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी पवन कुमार को सौंपा। वहीं किसान नेताओं ने मोहम्मदाबाद में 12 व फर्रुखाबाद में 18 दिसम्बर को विशाल धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।KISAN UNION

ज्ञापन में मांग की गयी कि गन्ना किसानों को उनके गन्ने का बाजिब मूल्य दिलाया जाये। जिसके लिए कम से कम 400 रुपये प्रति कुन्तल गन्ना मूल्य किया जाना चाहिए। किसानों को फ्री बिजली व 50 हजार तक के ऋणों को माफ करने का प्रदेश सरकार द्वारा वायदा किया गया था। जिसके अनुसार किसानों के ऋणों को माफ किया जाये और बिजली फ्री में दी जाये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

चीनी मिल की हड़ताल के दबाव में आकर सरकार ने 800 करोड़ का पैकेज चीनी मिल मालिकों को दिया है। जबकि गन्ना किसानों को कोई पैकेज नहीं दिया गया। वहीं घोषणा के अनुसार किसानों को 18 घंटे बिजली मुहैया करायी जाये। भाकियू नेताओं का कहना है कि जनपद के अधिकारियों की मिलीभगत से ग्रामीण क्षेत्र में लगने वाले हैण्डपम्पों के नाम पर तीन से चार हजार तक की प्रति हैण्डपम्प वसूली की गयी। जिसकी जाचं कराकर दोषियों पर कार्यवाही की जानी चाहिए।