प्रतापगढ़: बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में तैनात टीचर विदेश की सैर भले ही कर रहे हों, मगर उनकी हाजिरी रजिस्टर में प्रतिदिन लग रही है। ऐसा मामला सामने आने पर अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं।
बेलखरनाथधाम विकास खंड के प्राइमरी स्कूल दुर्बनपुर में तैनात एक शिक्षिका अक्तूबर माह से थाईलैंड की राजधानी बैंकाक की सैर पर है। लगभग डेढ़ माह से विदेश प्रवास कर रही शिक्षिका का हस्ताक्षर प्रतिदिन रजिस्टर पर बन रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत बीएसए कार्यालय में की तो अधिकारी चौकन्ना हो गए। परिजनों ने शिक्षिका की नौकरी बचाने के लिए भाग दौड़ प्रारंभ कर दी है। यह किसी एक ब्लाक या स्कूल की बात नहीं है बल्कि जिले के ज्यादातर ब्लाकों में इस तरह का खेल हो रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी विनोद शुक्ला ने कहा गुरुवार को इसकी जांच की जाएगी। बीएसए जय सिंह ने कहा कि यह गंभीर मामला है। दोषी पाए जाने पर शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]