1400 करोड़ स्मारक घोटाले में बाबू सिंह और नसीमुद्दीन के खिलाफ FIR का आदेश

Uncategorized

naseemuddeen siddiqueलखनऊ: 14 अरब से अधिक के स्मारक घोटाले में सरकार अब कड़े कदम उठाने जा रही हैं। सतर्कता विभाग को इस घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत 18 लोगों की जांच कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इस दायरे में राजकीय निर्माण निगम के तत्कालीन प्रबंध निदेशक सीपी सिंह, सुहेल अहमद, राकेश चंद्रा, एसके सक्सेना, केआर सिंह, राजीव गर्ग, एसपी गुप्ता, पीके जैन, एसके अग्रवाल, आरके सिंह, बीडी त्रिपाठी, हीरालाल, एसके चौबे, एसपी सिंह, मुरली मनोहर और एसके शुक्ला का भी नाम है। जांच एजेंसी परीक्षण के बाद इन पर मुकदमा दर्ज करेगी।[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]