बाल कल्याण समिति को मिला लावारिश किशोर

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते कई दिनों से आवास विकास में घूम रहे एक किशोर को बाल कल्याण समिति को सौंपा गया है। किशोर उड़ीसा व छत्तीसगढ़ के आस पास का बताया गया है।mh siddique m.h. siddique

आवास विकास के 6/104 निवासी हरिश्चन्द्र यादव ने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एम एच सिद्दीकी को सूचना दी कि एक 13 वर्षीय किशोर उनके घर के आस पास कई दिनों से लावारिश घूम रहा है। सूचना पर डा0 एम एस सिद्दीकी मौके पर पहुंचे और किशोर को अपने साथ बाल कल्याण समिति के फतेहगढ़ स्थित कार्यालय ले आया। डा0 सिद्दीकी ने बताया कि बच्चा हिन्दी नहीं बोल पाता है। फिलहाल उसे छक्कूलाल बाल गृह कुइयांबूट मऊदरवाजा की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]