पुलिस की साठगांठ से विपुल अग्रवाल की नहीं हो रही गिरफ्तारी

Uncategorized

FARRUKHABAD : कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्रनाथ कटियार ने आरोप लगाया है कि पुलिस की डा0 विपुल अग्रवाल से साठगांठ हो चुकी है, जिस कारण से पुलिस उन्हें व अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। राजेन्द्रनाथ कटियार ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।ADVOCATE

राजेन्द्रनाथ द्वारा कहा गया है कि 18 नवम्बर को उनके पुत्र विजय कटियार की पत्नी को सिटी हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। लेकिन डा0 विपुल अग्रवाल व डा0 सिम्मी अग्रवाल की लापरवाही से शिशु की गर्भ में ही मौत हो गयी। मामले के सम्बंध में दोषी डाक्टर विपुल अग्रवाल व उनकी पत्नी सिम्मी अग्रवाल के अलावा अस्पताल के अन्य कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

लेकिन कोतवाली पुलिस की डाक्टर विपुल अग्रवाल से साठगांठ हो चुकी है। जिस कारण 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी डाक्टर की गिरफ्तारी नहीं की गयी है। जबकि डाक्टर विपुल अग्रवाल व उनकी पत्नी सिम्मी अग्रवाल खुलेआम क्लीनिक पर बैठ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक आर पी पाण्डेय ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषी डाक्टर की गिरफ्तारी करवायी जायेगी।
इस दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष विपनेश सक्सेना , राजीव राठौर एडवोकेट, प्रकृति देव पाण्डेय, आशुतोष आदि मौजूद रहे।