कुरीतियों और मद्यपान से दूर रहे बच्चे : डा0 रजनी सरीन

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहरी एवं ग्रामीण शिशु स्वास्थ्य शिविर के बैनर तले भाजपा नेता डा0 रजनी सरीन ने सरस्वती शिशु मंदिर सेनापति में कैम्प लगाकर बच्चों के नेत्र व दातों से सम्बंधित जांच की गयी और बच्चों के मां बाप से लिखित रूप से भी भिजवाया गया। इस दौरान डा0 रजनी सरीन ने कहा कि कुरीतियों और मद्यपान से बच्चे दूर रहें और पौष्टिक आहार लें। जिससे बीमारी से बचाव होगा।dr. rajani sareen

दंत रोग विशषेज्ञ डा0 आशीष मेहरोत्रा, नेत्र विशेषज्ञ डा0 आशुतोष श्रीवास्तव ने मंगलवार को विद्यालय पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर लगाया। शिविर में स्कूल के जिन 500 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया उनमें से 54 बच्चों की आंखों में कमियां पायी गयीं। डा0 रजनी सरीन ने बताया कि उन सभी 54 बच्चों के परिजनों को लिखित पत्र भेजा गया है कि वह बच्चों की आंखों का ख्याल रखें और उचित उपचार करायें। दंत रोग से सम्बंधित बच्चों को ब्रुश करने का तरीका बताया गया और टूथ पेस्ट भी वितरित किये गये। इस दौरान बच्चों से कहा गया कि वह पौष्टिक आहार खायें जिसमें मौसमी फल सब्जी तो महत्वपूर्ण हैं ही साथ ही साथ शुद्ध पानी और हवा भी आवश्यक है। बच्चों को कुरीतियों और मद्यपान की कुरीतियों से सावधान रहने की सलाह दी है।

डा0 रजनी सरीन ने कैम्प में उपस्थित बच्चों को सलाह दी कि वर्ष में एक बार अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करायें। उन्होंने बताया कि जनपद के स्कूलों में इस तरह के कैम्प आयोजित कर बच्चों में पनप रही बीमारियों को रोकने का प्रयास किया जायेगा। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक विशम्भरदयाल मिश्रा, रामानंद, पण्डित सर्वेश कुमार शुक्ला आदि भी मौजूद रहे।