FARRUKHABAD : राजपूत रेजीमेंट में 3 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक होने वाली भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गयी। दौड़ व अन्य फिटनेस में सफल अभ्यर्थियों का 7 दिसम्बर से 10 दिसम्बर के बीच में लिखित परीक्षा करायी जायेगी। सभी के अंकों के आधार पर ही सेना में भर्ती किया जायेगा।
ब्रिगेडियर एमडी चाकू ने पत्रकारों को बताया कि हम हर वर्ष लगभग 10 हजार युवाओं की सेना में भर्ती करते हैं। सबसे ज्यादा युवाओं की बेरोजगारी सेना भर्ती ही खत्म करती है। इस समय हमारे यहां 15 जिलों में भर्ती की जा रही है। जिसमें 6 जनपद यूपी में हैं तथा 9 उत्तराखण्ड के हैं।
उन्होंने बताया कि युवाओं की 3 से 7 दिसम्बर तक दौड़, फिटनेस इत्यादि करायी जायेगी। जिसके बाद सफल अभ्यर्थियों की 7 से 10 दिसम्बर तक लिखित परीक्षा होगी। सभी के डाटा को कम्प्यूटर में फीड करने के बाद उच्चाधिकारी निर्णय लेंगे। जिन अभ्यर्थियों को उच्चाधिकारियों द्वारा पास किया जायेगा, उन्हीं को भर्ती कर लिया जायेगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
9600 युवा टोकन लेकर हुए भर्ती में सम्मलित
3 दिसम्बर से शुरू हुई सेना भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन बरगदिया घाट भर्ती स्थल पर 9600 युवाओं ने टोकन लेकर भाग लिया। टोकन लेने के दौरान युवाओं में काफी गहमा गहमी रही। भारी पुलिस बल मौजूद होने के बावजूद भी युवाओं को रोक पाने में पुलिस को काफी मसक्कत करनी पड़ी। सुबह 3 बजे से ही युवा टोकन लेने के लिए लाइनों में लग गये थे। जिन युवाओं ने पहले टोकन ले लिया उनका पहले नम्बर आ गया। जिससे पहले टोकन की फिराक में कई युवा आपस में भिड़ते भी दिखायी दिये।
दौड़ में अभ्यर्थी हुआ बेहोश
राजपूत रेजीमेंट की तरफ से की जा रही सेना भर्ती के दौरान करायी गयी दौड़ में लखीमपुर खीरी के देवरिया निवासी कमाल खां पुत्र इन्द्रेश खां बेहोश होकर गिर गया। मौके पर डाक्टर न होने के कारण एम्बुलेंस से उपचार हेतु लोहिया अस्पताल भिजवाया गया।