FARRUKHABAD : छावनी परिषद फतेहगढ़ द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प का उदघाटन बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन ने किया। इस दौरान उपस्थित गणमान्य नागरिकों, बोर्ड मेम्बरों और मरीजों को उन्होंने विश्वास दिलाया कि छावनी क्षेत्र के निवासियों को अच्छी स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करायी जायेगी। लगातार इस प्रकार के कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें अन्य विशेषज्ञों की मदद ली जायेगी। गंभीर रोगों के इलाज हेतु 50 प्रतिशत सहायता बोर्ड देगा। हर शनिवार को महिला रोग विशेषज्ञ सेवायें देगी।
केन्टूमेंट क्षेत्र के 500 लोगों ने इस कैम्प में अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डा0 अरविंद कटियार ने बताया कि मोतियाबिन्दु, सबलबाई, रोहे एवं एलर्जी के मिले जुले मरीज देखने में आये हैं। मोतियाबिन्दु वालों को इस मौसम में अपना आपरेशन करवा लेना चाहिए। तेज धूप में चश्मा पहनकर निकलें, दोपहिया वाहन वाले हेलमेट का प्रयोग करें। डाक्टर से पूछकर ही आंख में दवाई डालें।
दन्त रोग विशेषज्ञ मोनिका कटियार ने बताया इस क्षेत्र में जिजिवाटिस रोग का असर देखने में आया है जोकि डीक प्रकार से दातों की सफाई न करने के कारण होता है। तम्बाकू, खैनी, गुटखा खाने वाले इसका शिकार जल्दी होते हैं। महिला रोग विशेषज्ञ डा0 अलका गौड़ ने महिलाओं का परीक्षण कर बताया कि इस मौसम में यूटी, विजेनन इन्फेक्शन और गेस्ट्रो से महिलायें अधिक पीड़ित होती हैं। सफाई का ध्यान रखें और मिर्च मसाला का प्रयोग कम करें।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
कैन्टोमेंट के डा0 उत्तम गौड़ ने परीक्षण कर रोगियों को दवा निःशुल्क वितरित की। नेत्र परीक्षक गया प्रसाद वर्मा ने रोगियों का नेत्र परीक्षण किया। फार्मासिस्ट कुलदीप कुमार ने औषधि वितरण करवाया। शिविर में पहुंचने पर बोर्ड मेम्बर मुन्नालाल राजपूत, अनवर जमाल सफाई निरीक्षक नबाब सिद्दीकी, डा0 उत्तम गौड़ डा0 अरविंद कटियार, डा0 अलका गौड़ एवं डा0 मोनिका कटियार ने अधिशासी अधिकारी का स्वागत बुके देकर किया। मोहल्ले के नोजवानों राहुल, राजीव, रेहान, जाकिर, संजय, अखिलेश आदि ने शिविर में सहयोग किया।