KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : चार दिन तक दुधमुंहें बच्चे को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती रखने के बाद बच्चे को बाहर दिखाने की बात कहकर अस्पताल से छुट्टी दे दी। परिजन जब बच्चे को फर्रुखाबाद के लिए ले जा रहे थे तभी बच्चे ने दम तोड दिया। बच्चे की मौत के बाद बच्चे के परिजनों ने अस्पताल कर्मचारियों व चिकित्सकों के खिलाफ जमकर हंगामा काटा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
थाना कम्पिल क्षेत्र के गांव नसरूल्लापुर निवासी मूलचंद पुत्र रामकिशन का 6 माह का पुत्र था जिसका अभी कोई नामकरण नहीं हुआ था। इस बच्चे की लगभग तीन दिन पूर्व तबियत अचानक खराब हो गयी। परिजन जब बच्चे को कायमगंज सरकारी अस्पताल लाये, तो वहां से चिकित्सक न होने की बात कहकर परिजनों को वापस कर दिया गया। इसके बाद परिजन बच्चे को प्राइवेट चिकित्सक के यहां बाल गोपाल हास्पीटल लाये। जहां उन्होंने अपने बच्चे को दिखाया और चिकित्सक ने बच्चे को भर्ती करने की बात कही।
जिस पर परिजनों ने बच्चे को चिकित्सक के यहां भर्ती कर दिया। लगभग तीन दिन तक बच्चा इस अस्पताल में भर्ती रहा। बीती रात बच्चे के परिजनों से चिकित्सकों ने बच्चे को बाहर दिखाने की बात कही। जिस पर परिजन बच्चे को फर्रुखाबाद ले जा रहे थे तभी बच्चे ने रास्ते में दम तोड दिया। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने वापस आकर अस्पताल में आरोप लगाते हुये जमकर हंगामा काटा।
इसके बाद बच्चे को वह अपने रिश्तेदारों के यहां नईबस्ती में ले गये। परिजनों का आरोप था कि लगभग तीन से चार दिन तक बच्चे को अस्पताल में भर्ती रखा। इस दौरान लगभग हजारों रूपये की दवाये बच्चे के लगाई गयी। लेकिन सही जानकारी परिजनों को नहीं दी गयी। अचानक रात के समय बच्चे को बाहर ले जाने की बात कहकर अस्पताल कर्मचारियों ने अपना पल्ला झाड लिया। सही इलाज न होने के कारण बच्चे की मौत हुई है।