सिपाही ने शादी के नाम पर मनायी करबाचौथ, रात की रश्म भी की पूरी

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना मऊदरवाजा में तैनात सिपाही पर अछल्दा निवासी महिला ने अपनी पुत्री के साथ शादी करने के नाम पर सिपाही द्वारा करबाचौथ मनाने व रात की रश्म भी पूरी करने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर सिपाही से पुत्री की शादी कराये जाने अथवा उसके विरुद्व एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।sudha

जनपद औरैया के थाना अछल्दा के ग्राम नगला चिन्ता निवासी शीलादेवी पत्नी जहानसिंह ने कहा है कि लगभग दो माह पूर्व लड़की की शादी आदेश कुमार पुत्र कल्लू निवासी मकरंद नगर थाना कोतवाली कन्नौज के साथ तय की थी। 21 हजार रुपये रोक में दिये थे। आदेश औरैया सिपाही पद पर उस समय कार्यरत था। जोकि वर्तमान में फर्रुखाबाद के थाना मऊदरवाजा में सेवारत हैं। आदेश कुमार का घर उस समय आना जाना था।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

महिला ने आरोप लगाया कि आदेश घर आये और पुत्री को करबाचौथ के त्यौहार पर व्रत रखने के लिए कहा। लड़की ने करबाचौथ का ब्रत रखा और रात में त्यौहार की रश्म भी मनायी। लेकिन अब शादी करने से मना कर रहे हैं। महिला ने एसपी से गुहार लगायी कि मऊदरवाजा थाना में मुकदमा दर्ज कराया जाये व दोषी सिपाही के विरुद्व कार्यवाही की जाये।